उत्तराखंड 10th, 12th रिजल्ट जारी, ये बने टॉपर

0
194

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ‌‌‌‌‌। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया गया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनको बेसब्री से परीक्षाफल का इंतजार है। हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2023 के प्रमुख बिन्दु

  • इण्टरमीडिएट परीक्षा-2013 का कुल परीक्षाफल 80.98% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 78.48 % तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 83.49% रहा।
  • TANU CHAUHAN, R.L.S. CHAUHAN S.V.M.I.C JASPUR, U.S.NAGAR की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
  • HIMANI, GGIC CHINYALISAUR, UTTARKASHI की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
  • RAJ MISHRA, SVM INTER COLLAGE, SITARGANG U. S. NAGAR के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
  • सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9001 कुल 7.26 प्रतिशत है।
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 43121 कुल 34.79 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 46627 कुल 37.61 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 771 कुल 0.62 प्रतिशत है।
  • प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद अल्मोड़ा कुल 87.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

 

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2023 के प्रमुख बिन्दु

  • हाईस्कूल परीक्षा- 2023 का कुल परीक्षाफल 85.17% है इसमें बालकों का उत्तीर्ण 81.48 % तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 88.94% रहा।
  • SUSHANT CHANDRAVANSHI, B.H.S.V.M KANDISAUR CHHAM, TEHRI GARHWAL के छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
  • AYUSH SINGH RAWAT, SVMIC AWAS VIKASH, RISHIKESH DEHRADUN ROHIT PANDEY, SVMIC RUDRAPUR, U. S. NAGAR 494/500 कुल 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में संयुजा रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
  • SHILPI, B.H.S.V.M KANDISAUR CHHAM, TEHRI GARHWAL SHORYA, TULARAM RSWATIVIDYA MANDIR, KASHIPUR, U.S.NAGAR ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
  • SHILPI, B.H.S.V.M KANDISAUR CHHAM, TEHRI GARHWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान स्थान प्राप्त किया है।
  • सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 कुल 8.84 प्रतिशत है।
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 कुल 2531 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 कुल 38.04 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 कुल 1296 प्रतिशत है।
  • प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

WhatsApp Image 2023 05 25 at 11.43.15 AM 1 WhatsApp Image 2023 05 25 at 11.43.15 AM WhatsApp Image 2023 05 25 at 11.43.14 AM 1 WhatsApp Image 2023 05 25 at 11.43.09 AM