उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में रद्द हुआ 12वीं अंग्रेजी का पेपर, विपक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना…

0
110

उत्तर प्रदेश में फिर एक बार सरकार की लापरवाही देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। जिसके कारण पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद तुरंत इस पेपर को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य के 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस गलती के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। योगी सरकार का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

इस मामले पर अब तक कई बयान आ चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बलिया में कक्षा 12 का अंग्रेजी भाषा का परीक्षा पत्र लीक हो गया था। मामले की जांच की जा रही है और घटना में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि “जो पेपर लीक हुआ था, वह केवल 24 जिलों में वितरित किया गया था, इसलिए वहां परीक्षा रद्द कर दी गई है। राज्य के शेष 51 जिलों में अंग्रेजी भाषा की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है।”

images 5 4
बता दें कि ये पेपर आज होने वाला था, लेकिन सरकार द्वारा इसको रद्द कर दिया गया और अब इस पेपर को 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11:05 के बीच करवाया जाएगा। सरकार की इस गलती पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट किया। ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि “उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम बीजेपी सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। बीजेपी सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे।”