यूपी में जीत हासिल करने वाले 91% विधायक हैं करोड़पति, सबसे अमीर हैं बीजेपी के…

0
117

इस बार यूपी चुनाव पर हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं। चुनाव से पहले सपा और भाजपा की कड़ी टक्कर बताई जा रही थी। माना जा रहा था कि इस बार सपा जीत हासिल करेगी। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने इस खबर पर पानी फेर दिया और भाजपा को फिर एक बार बहुमत हासिल करवाई। चुनाव में भाजपा ने 273 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं सपा केवल 111 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। जीत के बाद अब उत्तर प्रदेश में फिर एक बार भाजपा अपनी सरकार का गठन करने जा रही है। बता दें कि होली के बाद भाजपा के मंत्री शपथ लेंगे।

इस बीच विधायकों से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक खास रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले 91 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। जानकारी के मुताबिक 91 फीसदी उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपयों की संपत्ति है। 403 विधायकों में से 366 विधायक करोड़पति हैं।
up election results highlights triumphant chief minister yogi adityanath thanks the people of uttar pradesh for mandate says prime minister focused on states progress
तो चलिए जानते हैं इन सभी विधायकों में सबसे ज्यादा संपत्ति किस के पास है और कौन सा ऐसा विधायक है जिसके पास सबसे कम संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ के भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। वह इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले साथ ही सबसे ज्यादा संपति वाले विधायक हैं। इनके बाद नाम आता है सपा के विजेता उम्मीदवार मोहम्मद नासिर का, नासिर के पास 60 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं इस लिस्ट में सबसे आखिर नाम चित्रकूट से सपा उम्मीदवार अनिल कुमार का है। अनिल कुमार इस लिस्ट में सबसे कम संपत्ति वाले विधायक हैं। इनके पास कुल 3 लाख 64 हजार 946 रुपये की संपत्ति बताई जा रही है।