उद्धव ठाकरे ने प’दभार सम्भालते ही लिया बड़ा नि’र्णय, कहा “नहीं क’टेगा एक भी…”

0
263
Uddhav Thackery

शिवसेना के अध्य’क्ष उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री प’द की श’पथ ली थी। और कुछ ही घंटों के भीतर कामकाज में भी जु’ट गए थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को औप’चारिक रूप से अपना प’दभार संभाल लिया। मंत्रालय पहुंचने पर उन्होंने भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अ’र्पित की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने निवास स्थान मातोश्री से मंत्रालय जाने के दौरान रास्ते में दक्षिण मुंबई के हुता’त्मा चौक पर रु’क कर वहां शहीदों को श्रद्धां’जलि दी।

बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौ’र पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, “मैं पहली बार राज्य सचि’वालय में हूँ। मैंने सचिवों के साथ बैठ’क की है,और हम एक दूसरे से परिचित हुए। मैंने उन्हें करदा’ताओं के पैसों का सही तरह से इस्तेमाल करने का निर्दे’श दिया है, और कहा है कि उसे बर्बा’द नहीं किया जाना चाहिए”

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे कॉलोनी में बन रहे मेट्रो का’र शे’ड पर भी बड़ा ब’यान देते हुए कहा कि, ‘मैंने आरे मेट्रो कार शे’ड नि’र्माण के काम को रो’कने का आदेश दिया है। मेट्रो का काम नहीं रु’केगा, लेकिन अगले निर्णय तक आरे के जंग’लों का एक पत्ता भी नहीं का’टा जाएगा” मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह महाराष्ट्र राज्य के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो मुंबई में पैदा हुए हैं, उद्धव ठाकरे का कहना था कि “मेरे दिमाग में यही चलता रहता है कि, मैं इस शहर के लिए क्या कर सकता हूँ।”

बता दें कि विप’क्ष ने उद्धव ठाकरे के मे’ट्रो कार शे’ड का काम रोकने की आलोचना करते हुए कहा कि ये आदेश सुप्रीम को’र्ट की ओर से मिला था और जनता की सुविधा के लिए ये काम किया जा रहा था जिसे सरकार ने आते ही रो’क दिया। क्या सरकार ख़ुद को ज’नता और सुप्रीम को’र्ट से भी ज़्यादा बड़ा मानती है।