आज से हुए हैं कई बड़े बद’लाव, मोबाइल कॉ’लिंग आज से होगी…

0
245
प्रतीकात्मक तस्वीर

आज 1 दिसंबर से ऐसे कई सारे वित्तीय बद’लाव हुए हैं, जो आपकी जेब पर सी’धा अ’सर डा’ल सकते हैं। इसलिए बहुत ज़रूरी है कि, आप इन वित्तीय बद’लावों के बारे में ख़ब’रदार हो जाएं। आप अपने कुछ बहुत ज़’रूरी काम जो इन बद’लावों की व’जह से अट’क सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द नि’पटा लें। इन बद’लावों में एलआईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मोबाइल टैरि’फ़ से जुड़ी कई चीज़ें शा’मिल हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यो’जना की किश्त प्राप्त करने के लिए आधार नंबर लिं’क करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई थी। अगर आप अपने आधार नंबर को लिंक करवाना भूल गए हैं या आप 30 नवंबर तक आधार नंबर लिं’क नहीं कर’वाए हैं, तो आपके खाते में 6 हज़ार रुपये नहीं आएंगे। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम, और मेघालय के किसानों को 31 मार्च 2020 तक की छू’ट दी गई है।

इसके अलावा मोबाइल के उपभो’क्ताओं के लिए भी ज़रूरी सूचना है कि, 1 दिसंबर से मोबाइल पर कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट भी बहुत म’हंगा हो जाएगा। जिसका सीधा मतलब है कि टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ़ प्लान के दा’मों में वृद्धि करने की तैया’री में हैं। जिसकी घोषणा वह पहले ही कर चुकी हैं। टेलीकॉम सेक्टर के जानकार कहते हैं कि, 14 साल पुराने एडजेस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू (AGR) के मामले में सुप्रीम को’र्ट के फ़ै’सले के बाद टेलीकॉम कंपनियों पर देनदा’री का द’बाव बढ़ गया है। जिसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ़ प्लान के रे’ट ब’ढ़ाने जा रहे हैं।

अब बात करते हैं लाइफ इंश्योरेंस कॉर’पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) की जो 1 दिसंबर 2019 से अपने प्लान्स और प्रपो’ज़ल फॉ’र्म्स में बड़े बदलाव करने जा रही है। इंश्योरेंस रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (आईआरडीएआई) की नई गाइ’डलाइंस के ला’गू होने के बाद एलआईसी के नए प्रपो’ज़ल फॉ’र्म्स अब पहले से ज़्यादा लं’बे होंगे। दिसंबर में लाइफ इंश्योरेंस को लेकर निय’मों में कई बद’लाव होने वाले हैं। इसलिए नई पॉलि’सी लेने के लिए थोड़ा इंत’ज़ार कर लें तो बेह’तर होगा। इंश्योरेंस रेगुलेरिटी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) 1 दिसंबर को ला’इफ इंश्यो’रेंस के लिए नया निय’म लागू करने जा रहा है। और कहा जा रहा है कि इस नए निय’म के तहत प्रीमियम थोड़ा महं’गा हो सकता है। गारं;टीड रिट’र्न थोड़ा क’म हो सकता है। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ का’र्तिक रमन का कहना है कि म’हंगे प्रीमि’यम का फ़ा’यदा ग्राहकों को भी होगा, क्योंकि इसमें उन्हें ज़्यादा फ़ीच’र्स का लाभ प्राप्त होगा।