झारखंड में पहले चर’ण का म’तदान शुरू हुआ। पहले च’रण में 13 सीटों पर म’तदान के लिए लोग सुबह-सुबह ही पोलिं’ग बूथ पर कता’र में ख’ड़े नज़र आए। चु’नाव अधिकारियों ने बताया है कि पहले चर’ण का म’तदान झारखंड की 13 सीटों पर होगा। यह म’तदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। झारखंड विधानसभा चु’नाव के प्रथम चर’ण में सबसे ज़्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चु’नावी अखा’ड़े में ता’ल ठो’क रहे हैं। जबकि सबसे कम 9 उम्मीदवार चतरा सीट से चु’नाव ल’ड़ रहे हैं।
झारखंड में मुख्य निर्वा’चन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया है कि गुमला (एससी) सीट से 12, पांकी सीट से 15, विश्रामपुर सीट से 19, बिशुनपुर (एससी) सीट से 12, गढ़’वा सीट से 16, छतरपुर (एससी) सीट के लिए 12, हुसै’नाबा’द सीट से 19, लोहरदगा (एससी) सीट से 11, मनिका सीट से 10, लातेहार (एसीसी) से 11, डाल्टेनगंज से 15, उम्मी’दवारों की कि’स्मत का फ़ै’सला होना है। इसके अतिरि’क्त झारखंड विधानसभा चु’नाव में पहले चर’ण के म’तदान के लिए 121 म’तदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचा’लित किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वा’चन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने जान’कारी दी है कि म’तदान में महिलाओं की सहभा’गिता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 13 विधानसभा सीटों के चु’नाव में 121 महिला संचा’लित म’तदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है।
इसके तहत चतरा में 6, गुमला में 12, लोहरदगा में 9, मनिका में 19, पांकी में 2, लातेहार में 26, डाल्टनगंज में 36, विश्रामपुर में 2, छतरपुर में 1, हुसैनाबाद में 4 गढ़वा में 2, भवनाथपुर में 2, मतदान केंद्र महिला संचा’लित बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चर’ण के चु’नाव अच्छी तरह से संपन्न कराने के लिए 417 आदर्श म’तदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें चतरा में 26, गुमला में 46, बिशनपुर में 29, मनिका में 14, लोहरदगा में 18, लातेहार में 20, पांकी में 29, विश्रामपुर में 30, डाल्टनगंज में 85, छतरपुर में 35, गढ़वा में 13, हुसैनाबाद में 49, और भवनाथपुर में 23, आदर्श म’तदान कें’द्रों की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चु’नाव के प्रथम चर’ण में 37,83,055 म’तदाता 189 उम्मी’दवारों के कि’स्मत का फ़ै’सला करेंगे। कुल 189 उम्मीदवार चु’नावी मै’दान में उतरे हैं। जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मी’दवार है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि पहले चर’ण में 13 सीटों के लिए 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 म’तदाता अपने म’ताधि’कार का प्रयोग करेंगे। इन म’तदाताओं में 19,81,694 पुरुष और 18,01,356 महिलाएं और 5 तीसरे लिं’ग के म’तदाता हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार म’ताधि’कार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं की कुल संख्या 1,05,822 है। जिनमें 57,687 पुरुष और 48,135 महिला म’तदाता हैं।