फडनवीस पर इस तरह किया शिवसेना नेता ने तंज़, विपक्ष के नेता..

0
209

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त थी कि, महाराष्ट्र में वही सरकार बनाने जा रही है। और मुख्यमंत्री रहेंगे देवेंद्र फडणवीस। लेकिन यही तो सियासत की ख़ासियत है कि, पल भर में जीती हुई बाज़ी पलट जाती है। और सामने वाला हाथ मलता रह जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ, और अंतिम समय तक जोड़-तोड़ की कोशिशों में लगी भारतीय जनता पार्टी के हाथ से फिसल बाज़ी फिसल गई। और जो अब तक पूरी तरह से आशान्वित थी की, महाराष्ट्र में सरकार उन्हीं की पार्टी बनाएगी, वह बुरी तरह से मात खाकर अब विपक्ष में बैठेगी।

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने 50-50 का फ़ार्मूला सुझाया था। यानी ढाई-ढाई साल के लिए दोनों पार्टियों के लिए मुख्यमंत्री पद। लेकिन बीजेपी अपनी बात पर अड़ी रही कि, देवेंद्र फडणवीस ही पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे। जिसके बाद शिवसेना ने दूसरे सहयोगी विकल्प तलाशने शुरू कर दिए। और कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना का हाथ थाम लिया। जिसके बाद कभी धुर विरोधी समझे जाने वाली पार्टियां एकजुट हुईं, और गठबंधन की सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व की सरकार बनने के बाद अब शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विपक्षी दल का नेता बनाया गया है। जिस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट करके देवेंद्र फडणवीस के चुनाव के दौरान दिए गए, उस बयान को लेकर उन पर कटाक्ष किया है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस कहते थे कि, राज्य में विपक्ष पूरी तरह से गायब है। संजय राउत ने ट्वीट करके कहा है कि, “महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई…!”