चमोली: बदरीनाथ धाम में दर्शन करने आए दो लोग घाट के पास नदी में बह गए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह एक को बचा लिया, जबकि एक लापता हो गया। उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के पास नदी में एक व्यक्ति के बहने की सूचना मिली। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ ने एक व्यक्ति को करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर स्थानीय व्यक्तियों की मदद से बचा लिया।
बताया जा रहा है कि बहने वाले दोनों पिता-पुत्र थे। पिता सुरेश चंद्र (60) को रेस्क्ूय कर लिया गया है। जबकि, उनका बेटा डॉक्टर बल्लभ शेट्टी (40वर्ष) निवासी मलेशिया, लापता है। वो अपने परिवार के चार अन्य लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे।