देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच राज्य की मोदी सरकार को लगातार गहरा जा रहा है। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बाद से ही विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर निशाना साधा जाने लगा। ये सिलसिला तब और भी ज्यादा बढ़ गया जब देश में ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी होने लगी। हाल ही में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने सत्ता में बैठी मोदी सरकार को निशाना बनाया था। जिसके बाद आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है।
राहुल का कहना है कि कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार ने लोगों की कोई मदद नहीं की, सरकार सिर्फ अपनी इमेज बनाने में लगी हुई है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया कि “केंद्र सरकार की प्राथमिकता- सोशल मीडिया, झूठी इमेज.. जनता की प्राथमिकता- रिकॉर्ड तोड़ महँगाई, कोरोना वैक्सीन। ये कैसे अच्छे दिन।” गौरतलब हैं कि कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है। कोरोना के साथ साथ देश में महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है।
इस दौरान हर चीज की कीमत दुगनी हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस महीने खाद्य तेलों के दाम पिछले एक दशक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। कोरोना काल के दौरान खाने के तेल की कीमत 19 प्रतिशत से लेकर 52 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ठीक ऐसे ही बाकी और चीजों के दामों ने भी आसमान छू लिया है। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार कोरोना की महामारी को रोकने के लिए भी असफल रही है।