ट्वीट के ज़रिए सोनी राज़दान ने फिर साधा सरकार पर नि’शाना, कहा, “अर्थव्य’वस्था? बेरोज़’गारी? अच्छे दिन?”

0
238

नागरिकता संशोधन बिल पर विरोध की आग भड़केगी, इस बात का अंदाज़ा तो केंद्र सरकार को रहा ही होगा,जब यह बिल लाया गया। लेकिन, ये विरोध प्रदर्शन एक भयानक अग्निकांड का रूप ले लेगा, जिसमें देश की युवा शक्ति से लेकर हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर धर्म, और हर जाति, के लोग एकजुट होकर एक स्वर में इसके विरोध में कूद पड़ेंगे, ये नहीं सोचा होगा। शायद यही वजह रही कि अब इस नागरिकता क़ानून के विरोध ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है, और इस आंदोलन का समर्थन करने वालों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।

सरकार की विपक्षी पार्टियां इस विरोध में पूरी तरह से सरकार के विरुद्ध खड़ी हो चुकी हैं। इसके अलावा फ़िल्म जगत की हस्तियां भी बढ़-चढ़कर इस विरोध का समर्थन कर रही हैं। सोशल मीडिया विरोध जताने का एक बड़ा मंच साबित हो रहा है। ट्विटर पर आम आदमी से लेकर हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां भी अपना विरोध जता रही हैं। फ़िल्म जगत से जुड़े अनुराग कश्यप,स्वरा भास्कर, गौहर ख़ान, ट्विंकल खन्ना, परिणीति चोपड़ा, रिचा चड्डा, विकी कौशल, पूजा भट्ट, समेत कई बॉलीवुड से जुड़े लोग ट्वीट करके अपना विरोध जता चुके हैं।

अपनी बेहतरीन अदाकारी के हुनर से फ़िल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनी राज़दान भी नागरिकता क़ानून के विरोध में खड़े होने वालों में से एक हैं। जो पहले भी ट्विटर के माध्यम से इस क़ानून के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध जता चुकी हैं। अब एक बार फिर से अभिनेत्री सोनी राज़दान ने नागरिकता क़ानून को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है। इस ट्वीट के ज़रिए सोनी राजदान ने पुलिस प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया है। सोनी राजदान ने ट्वीट किया है कि, “पुलिस हड्डियां तोड़ रही है, कारों को तोड़ रही है, वाहनों को वंडल्स जला रहे हैं।

पुलिस कई राज्यों में लोगों को गोली मार रही है। अपने ट्वीट में सोनी राज़दान ने लिखा कि, “सीएम ने बदला लिया और भगदड़ मच गई, भारी संख्या में नागरिक देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, कश्मीर के नेताओं को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया है, अर्थव्यवस्था? बेरोजगारी? अच्छे दिन? भारत” अभिनेत्री सोनी राज़दान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है। और तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें कई सिलेब्रिटीज़ ने हिस्सेदारी की थी।