टोक्‍यो ओलंपिक से वापसी के बाद नीरज चोपड़ा का बयान, “ये एक सपना था, लेकिन अब…”

0
130

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में अपना कमाल दिखाते हुए इतिहास के पन्नो पर अपना नाम लिख दिया है। उनकी एक अच्छी थ्रो से उन्होंने इतिहास रच दिया है और भारत के नाम एथलेटिक्‍स में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल भी नाम कर दिया है। शनिवार को फाइनल मुकाबले में चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जिसके बाद आज दुनिया भर में उनकी एक अलग पहचान बन गई है। बता दें कि वह ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक (2008) के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पीला तमगा अपने नाम किया था।

नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड जीतने के बाद उनका एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने अगले प्रयास ने 90 मीटर की थ्रो करने की उम्मीद जताई है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “मैंने दूसरा थ्रो 87.58 का किया इसके बाद अगले थ्रो में मैं और अधिक अच्‍छा करने की कोशिश कर रहा था मुझे लग रहा था कि 90 मीटर पार सकता हूं और इसके कारण बाकी के सारे थ्रो खराब हो गए।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे थ्रो के बाद और ज्‍यादा कोशिश करने की कोशिश में उनके बाकी के थ्रो खराब हो गए थे।
images 2
टोक्‍यो ओलंपिक से लौटने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह अपने अगले लक्ष्य के लिए पूरी मेहनत करेंगे। नीरज ने कहा कि मैं 90 मीटर के काफी करीब हूं। मैं अपने कोच के साथ मिलकर काफी मेहनत करूंगा। उन्होंने कहा कि 90 मीटर उनका सपना है और वह अपने इस सपने को हर हाल में पूरा करेंगे। नीरज के गोल्ड जीतने के बाद उनको भारत की ओर से खूब सारी बधाइयां भी दी गई। देश के पीएम मोदी ने भी उनको गोल्ड जीतने की शुभकामनाएं दी।