अपने ट्वीट के जरिए KRK ने बनाया इन बड़े प्रोड्यूसर्स को निशाना, बोले “अपनी इमेज अच्छी करने के लिए…”

0
140

टीवी के सबसे बड़े शो “बिग बॉस” (Big Boss) के पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (KRK) हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी वीडियो को लेकर तो कभी अभी बयानों को लेकर। वह हमेशा अपने बयानों से किसी न किसी को निशाना बनाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार उन्होंने ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूसर को निशाना बनाया। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कुछ प्रोड्यूसर्स को अपनी छवि सुधारने के लिए नीरज चोपड़ा को अपनी फिल्म में लेना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया कि “मुझे लगता है कि करण जौहर, रितेश सिधवानी, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े प्रोड्यूसर्स को पब्लिक में अपनी इमेज अच्छी करने के लिए गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा को हीरो के तौर पर लॉन्च करना चाहिए, क्योंकि वे एक हीरो की तरह ही दिखते हैं।” कमल आर खान का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग उनके इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ कुछ उनके इस ट्वीट को बकवास बता रहे हैं। लेकिन अब तक उनके इस ट्वीट पर काफी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं।
images 5
एक यूजर ने उनके ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा कि “नीरज को एक अच्छा पलयेर ही रहने दो। उसे बॉलीवुड या पॉलिटिक्स कुछ जॉइन नहीं करना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने कमाल के इस ट्वीट को बेकार बताते हुए लिखा कि “लुक्स का क्या करना। बॉलीवुड पूरा खत्म हो चुका है। उल्टा उसकी इमेज खराब हो जाएगी।” वहीं, इनके अलावा कुछ यूजर्स ने कमाल के इस ट्वीट को समर्थन देते हुए लिखा कि “ये हुआ न समझदार का सजेशन। मैं भी यही महसूस करता हूं।”