उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की सियासत फिर एक मर्तबा गर्मा गई है। खबर है कि शुक्रवार देर शाम को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से नए मुख्यमंत्री को लेकर बहस जारी है। इस बीच उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि जल्द से जल्द नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी और इस बार मुख्यमंत्री विधायकों में से ही चुना जाएगा। बता दें कि तीरथ सिंह रावत के विधायक न होने की वजह से ही उनसे ये पद वापस लिया गया है।
नियमों के मुताबिक तीरथ सिंह रावत का कुर्सी संभालने के 6 महीने अंदर विधायक बनना जरूरी था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण उपचुनाव नहीं हो सके जिसके चलते उनके पास इस्तीफा देने के सिवा कोई रास्ता भी बचा। बता दें कि आज दोपहर 3 बजे विधानसभा में एक बैठक होनी है। इस बैठक में ही नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है। बताते चलें कि उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक भी इस बैठक में शामिल होने के लिए देहरादून पहुचेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि “संभव है कि इस बार सीएम विधायकों में से ही कोई एक हों। चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन COVID के कारण, यह अमल में नहीं आ सका। ऐसे में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा था। हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। जब चुनाव में जाते हैं तो अगले 5 साल के लिए घोषणा पत्र जारी करते हैं और बताते हैं कि हम इन पर काम करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री कोई भी हो वह काम जारी रहेगा।”
उन्होंने कहा कि “मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं आज की सारी प्रक्रिया को ठीक से करवाना मेरा काम है।” पार्टी का पक्ष लेते हुए कौशिक ने कहा कि “बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं और व्यवस्थाओं को मानने वाली पार्टी है इसलिए हमने इस बात को स्वीकार किया और सीएम ने इस्तीफा दिया।” बता दें कि तीरथ सिंह रावत राज्य के मुख्यमंत्री सिर्फ चार साल के लिए ही रहे। अपना इस्तीफा उन्होंने शुक्रवार को राज्यपाल को सौंप दिया।