ये लड़ाई PM मोदी और INDIA के बीच : राहुल गांधी

0
88

बेंगलुरू: बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में सभी राजनीति दलोंा ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि विपक्षी दलों के गठबंधन को कौन लीड करेगा? इस पर उन्होंने कहा कि मुंबई में एक बैठक होगी, जिसमें 11 लोगों की कोऑर्डिनेशन कमिटी यानी संयोजक लोग बताएंगे कि इस गठबंधन को कौन लीड करेगा.

खरगे ने कहा किबीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया. आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं.

हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है. सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का नियमित रूप से उपयोग किया जाता है. हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराए जाते हैं, ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं. हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक प्राधिकारियों का उपयोग किया जाता है.विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है या रिश्वत दी जा रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां आए सभी दलों का स्वागत किया गया है. हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और सोच के खिलाफ है. इस लड़ाई को देश की आवाज के लिए लड़ा जा रहा है. राहुल ने आगे कहा कि ये लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्छक्प्। के बीच है. देश में सिर्फ लोगों की आवाजों को दबाया जा रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 9 साल में बीजेपी ने रेलवे, एयरपोर्ट समेत हर चीज बेच दी. पिछले 9 सालों में सिर्फ देश को बेचने का काम किया गया है. वर्तमान में देश में हर कोई परेशान है. फिर वो व्यापारी हो या फिर आम आदमी. उन्होंने बताया कि यहां 26 पार्टियां एक-दूसरे के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए इकट्ठा हुई हैं. हमने नए भारत के लिए एक सपना देखा है, जिसमें हर युवा को रोजगार, हर बच्चे को शिक्षा और सबको स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राहुल गांधी हम सबके पसंदीदा हैं. उन्होंने बताया कि देश के गरीब की जिंदगी खतरे में हैं. बीजेपी सरकार सिर्फ खरीद और बेच रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी प्छक्प्। को चुनौती दे सकती है?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि विपक्ष की बैठक के दौरान जब गठबंधन के नए नाम श्इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंसश् (प्छक्प्।) का ऐलान किया गया तो, राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया जीतेगा. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की उम्मीद है कि हमें चुनाव में जीत मिलेगी.