अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘चमेली की शादी’ के रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
खबर है कि परिणीति और दिलजीत को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। गौरतलब है कि फिल्म ‘चमेली की शादी’ 1986 में आई थी और इस फिल्म में अमृता सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म में अमजाद खान का भी अहम रोल था और फिल्म की कहानी चमेली की शादी के इर्द-गिर्द घूमती हुई थी। गौरतलब है कि ‘चमेली की शादी’ के रीमेक को रोहित जुगराज डायरेक्ट कर रहे हैं।