प्रेग्नेंट करीना को दीपिका पादुकोण ने किया दुखी, जानिए क्या कहा

0
205

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की काफी लंबे समय से चर्चा थी कि वह जल्द रणवीर सिंह से शादी कर सकती है। अब हाल ही में अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि न ही वे शादी करने जा रही है और न ही प्रेग्‍नेंट हैं। दीपिका की इस बात से तो यह समझ आता है कि वो सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहीं हैं। लेकिन लगता है दीपिका का यह बयान करीना कपूर को पसंद नहीं आया। करीना ने दीपिका के इस बयान को ज्‍यादा ही पर्सनली ले लिया है।
सूत्रों की मानें तो करीना को कहना है कि जब दीपिका से उसकी प्रेग्‍नेंसी के बारे में पूछा ही नहीं गया तो वह इस बारे में सफाई क्‍यों दे रही हैं? करीना को ऐसा लगता है कि दीपिका के इस बयान से उनपर निशाना साधा गया है।
दरअसल, करीना इस बात से नाराज हैं कि शादी के बाद अभिनेत्र‍ियां अपने करियर को सीरीयसली नहीं लेती हैं। करीना ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मैं प्रेग्नेंट हूं, मरी नहीं हूं, क्यों इस मुद्दा बना रहे हैं। मां बनना नोर्मल है। हम आज की सदी के लोग हैं ना कि बरसों पुराने रीति-रिवाज मानने वाले।