टी-20 वर्ल्ड कप का जब दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा तो सभी की नजर इस बात पर होगी कि विराट कोहली और क्रिस गेल में सबसे ज्यादा खतरनाक कौन होगा? और कौन अपनी टीम की जीत का हीरो बनता है। 2 पूर्व चैंपियंस (भारत और वेस्टइंडीज) के बीच यह नॉकआउट मुकाबला मुंबई में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
पिछली बार की उपविजेता रही टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने जा रही है जबकि कैरेबियाई टीम पहले ही यहां पर खेल चुकी है। कैरेबियाई टीम के लिए इस मैदान पर खेला गया पिछला मैच बेहद शानदार रहा था क्योंकि क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।
एक तरह से वानखेड़े की इस पिच पर रनों का अंबार लगने की उम्मीद है, लेकिन मैच से पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में भारतीय टीम में इस बल्लेबाज की कमी खल सकती है। वापसी के बाद युवराज ने कोहली के साथ कई मैचों में शुरुआती झटके के बाद साहसिक साझेदारियां की हैं।
बहुत संभावना है कि इस बार भी यहां पर खूब रन बनते दिखे। भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद के अनुरूप काफी सधी हुई गेंदबाजी की है। इस मैच में उनका लक्ष्य विस्फोटक क्रिस गेल पर अंकुश लगाने का होगा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के लगाए थे। भारत के लिए गेल तो कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने कोहली बड़ी चुनौती बन सकते हैं। पाक के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर जिस अंदाज में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। भारत को कोहली से काफी आशाएं होंगी।
टीम इंडिया को अब तक खेले अपने टी-20 वर्ल्ड कप के चारों मुकाबलों में अपनी मनमाफिक पिच मिली है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम को लेकर ऐसा होगा यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इसका एकमात्र कारण वानखेड़े के क्यूरेटर और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सुधीर नायक हैं। धोनी और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को नायक से उनकी मनमाफिक धीमी और स्पिनरों का साथ देने वाली पिच मिलेगी इस पर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट दोनों को संशय है।
यही कारण है कि वानखेड़े में क्यूरेटरों का जमावड़ा लगने जा रहा है कई बड़े दिग्गज क्यूरेटर्स पहुंच चुके हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल की पिच के लिए एक नहीं पांच क्यूरेटर काम करेंगे।
दरअसल भारत ने अब तक चारों मुकाबले धीमी पिच पर खेले हैं, लेकिन वानखेड़े की पिच इस वर्ल्ड कप में ऐसी रही है कि जिसने रनों का अंबार लगाया है। क्रिस गेल का शतक यहीं पर लगा। दक्षिण अफ्रीका दो सौ रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड से यहीं हारी।
पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे भी इसी पिच पर खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने 438 रनों का अंबार लगाकर भारत को 3-2 से सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया था। शास्त्री ने इसके बाद ही खुलेआम क्यूरेटर नायक को भला-बुरा कहा था। नायक के बारे में एक बात मशहूर है कि वह किसी की सुनते नहीं हैं। सूत्र बताते हैं कि टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता है कि सेमीफाइनल में रनों से भरी पिच मिले।
अगर यहां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का बल्ला चल निकला तो हाल वही हो सकता है जो पांचवें वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने किया था। यही कारण है कि बोर्ड ने दलजीत सिंह को यहां भेजा है। कोशिशें शुरू हो गई हैं कि टीम इंडिया को मनमाफिक पिच दी जाए। अब सुधीर नायक इसमें कितनी मदद करते हैं यह 31 मार्च को ही पता लगेगा।