बदल गया इन दो शहरों का नाम और पता…ये है नई पहचान

0
91

महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिले का नाम बदल दिया है। अब दोनों जिलों को छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव के नाम से जाना जाएगा। सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर यह जानकारी दी है। राजस्व विभाग ने अपने अधिसूचना में कहा कि कुछ माह पहले मांगे गए सुझावों और आपत्तियों पर विचार किया गया, जिसके बाद उप-मंडल, गांव, तालुका और जिला स्तर पर नाम बदलने का निर्णय लिया गया है।

इससे पहले पिछले साल जुलाई में शिंदे सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद दोनों शहरों का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने को कैबिनेट की मंजूरी दी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पिछली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने 29 जून, 2022 को इन दोनों जिलों का नाम बदलने का निर्णय लिया था। यह बैठक उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से ठीक पहले हुई थी।

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के इस फैसले के अवैध करार दिया था और कहा था कि राज्यपाल ने सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया था।