पुलवामा पुलिस लाइंस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद और 6 जवान घायल

0
303

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में पुलिस लाइंस पर शनिवार की भोर में आतंकियों ने हमला कर दिया है जिसमें एक पुलिस और एक CRPF जवान शहीद हो गए हैं साथ ही 6 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

इस हमले में 1 आतंकी के भी मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक सेना और पुलिस फोर्स ने पुलिस लाइंस को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। वहीं पुलवामा जिले को सील कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

आतंकी जिला पुलिस की रिहायशी बिल्डिंग में घुसे हुए हैं और ई ब्लॉक में छिपे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों को पुलिस लाइन के 2 ब्लॉक्स में सीमित कर दिया गया है। दोनोें ओर से लगातार फायरिंग जारी है।
बता दें कि आतंकियों ने जहां हमला किया है, वहां पुलिस में कार्यरत लोगों के परिजन रहते हैं। जानकारी के अनुसार सभी परिवार सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।