फ्रांस से राफेल फाइटर विमान अब 60% कीमत पर खरीदेगा भारत

0
1281

भारतीय वायुसेना ने फ्रांस से जेट लड़ाकू विमान की पहली खेप मिलने के बाद 36 राफेल लड़ाकू विमानों की अगली खेप पिछले रक्षा सौदे की तुलना में सिर्फ 60 फीसदी कीमत से खरीदेगी। इसके लिए वायु सेना ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद पिछले साल नवंबर में रक्षामंत्री मनोहर परिकर ने भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों के लिए करीब 59000 करोड़ की डील पर हस्ताक्षर किया था। पिछले साल सितंबर में फ्रांस के साथ हुई 36 जेट विमानों की डील के बाद इंडियन एयरफोर्स 36 राफेल लड़ाकू विमान की अगली खेप हासिल करने के लिए मजबूती के साथ तैयार है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अपनी दीर्घकालिक योजनाओं के तहत भारतीय वायुसेना ने 36 अतिरिक्त राफेल लड़ाकू विमान के परिचालन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए “कुछ प्रस्तुतीकरण” किए हैं। इसके साथ ये दलील दी गई है कि रुस के द्वारा विकसित किए जाने वाले पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (एफजीएफए) की तुलना में फ्रेंच फाइटर्स काफी सस्ते साबित होंगे।