जातीय पार्टी के प्रतिनिधियों से मिलीं सुषमा स्‍वराज

0
142

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने शुक्रवार को बांग्‍लादेश की जातीय पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल प्रमुख जियाउद्दीन अहमद बबलू ने बताया था कि यह उनकी टीम का पहला भारत दौरा है और विश्‍वास जताया कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच के रिश्‍ते को नई ऊंचाई मिलेगी।
उन्‍होंने कहा,’भारत हमारा पड़ोसी, नजदीकी मित्र व सहयोगी है। हम वरिष्‍ठ नेताओं से मिलेंगे और रिश्‍ते को आगे बढ़ाने संबंधित बातों पर विचार करेंगे।
फकरुल इमाम, एडवोकेट जियाउल हक मृधा, मोहम्‍मद नोमान, नुरुल इस्‍लाम मिलन, पिर फजलुर रहमान, आमिर हुसैन भुईया और एडवोकेट अल्‍ताफ अली इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं।
इसके अलावा विदेश मंत्री ने अफगानिस्‍तान के उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर फरीदा मोमांद से भी दिल्‍ली में मुलाकात की।