सुशांत सिंह सुसा’इड केस में खड़े हुए CM नीतीश, कर सकते हैं ये बड़ा काम

0
452

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के बाद अब बिहार समेत सभी राज्यों में उनके लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। लोगों की मांग है कि सुशांत सिंह सुसा’इड केस (sushant singh suicide case) की जां’च सीबीआई (CBI) करे। ऐसे में खबर मिली है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले की जां’च सीबीआई से करवा सकते हैं और इस बात का इशारा उन्होंने खुद दिया है। बता दें कि शनिवार को उन्होंने कहा था कि “अगर परिवार के लोग बिहार सरकार को इस मामले की जां’च की अनुशंसा CBI को देते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं।” नीतीश काफी पहले से ही इस मामले में खड़े हुए है और उनका कहना है कि जब तक सुशांत के परिवार वाले स्टैंड नहीं लेते तब तक पटना में उनके पिता द्वारा द’र्ज प्राथमिकी के आधार पर जां’च चलती रहेगी।

वहीं इस मामले पर पटना पु’लिस के साथ असहयोग का मामला सामने आया। इस मुद्दे पर बिहार पु’लिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि “इस संबंध में जो वीडियो फुटेज सामने आए थे, वहां मुंबई पु’लिस ने पटना पु’लिस के आग्रह पर उन्हें वाहन में जाने की मदद की थी ताकि उन्हें मीडिया से बचाया जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार सरकार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुरोध पर सक्रिय हुए हैं और पिता के बयान पर प्राथमिकी द’र्ज हुई है।” लेकिन बताया जा रहा है कि ये मामला सुप्रीम को’र्ट तक पहुंच गया है और इस मामले में पटना पु’लिस की जां’च पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

ऐसे में अगर सुप्रीम को’र्ट की सुनवाई से पहले परिवार के लोग चाहेंगे कि इस मामले की जां’च सीबीआई द्वारा हो तो अगले 24 घंटों के अंदर नीतीश सीबीआई जां’च की घोषणा कर सकते है। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें कि ये मामला नीतीश और उनके सहयोगी भाजपा के लिए फायदेमंद इस लिए है क्यूंकि काफी समय से विप’क्षी भी इस मामले में सीबीआई जां’च की मांग कर रहे है। उनके इस कदम से वि’पक्षियों का मुद्दा ठंडा हो सकता है। हाल ही में नीतीश इस मामले में इस लिए खड़े है क्यूंकि चुना’वी वर्ष में वो युवाओं और राजपूत जाति का सपोर्ट नहीं खोना चाहते।