सुशांत सिंह के’स में आया SC का फैसला, अक्षय कुमार समेत इन लोगों ने किया…

0
405

सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन को अब दो महीने से ज़्यादा हो गया है। लेकिन अब तक उनको इंसा’फ नहीं मिल पाया है। साथ ही अभी तक कोई पुख्ता स’बूत हाथ नहीं लगा। ऐसे में सुशांत के चाहने वालों के लिए और उनके घरवालों के लिए एक राहत भरी खबर है। बता दें कि सुशांत को इंसा’फ दिलाने के लिए लोगों के द्वारा की गई मांग पूरी हो गई है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जां’च सीबीआई (CBI) को सौंप दी है, जिससे महाराष्ट्र सरकार को एक बहुत बड़ा झट’का लगा है।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार शुरुआत से ही सीबीआई जां’च के खिला’फ थी और उनका कहना था कि इस मामले की जांच मुंबई पु’लिस द्वारा ही करनी दी जाए। वहीं सुप्रीम को’र्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड के कई सितारों ने रिएक्शन दिए। बॉलीवुड के बड़े सितारे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी सुप्रीम को’र्ट के फैसले पर रिएक्शन दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त की जां’च के लिए SC ने CBI जां’च के आदेश दिए हैं। हमेशा सत्य की जीत हो।”
images 4 3
वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सुप्रीम को’र्ट के फैसले की वाह वाही की और अपने ट्वीट में लिखा कि “जय हो..जय हो.. जय हो।” वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी सुप्रीम को’र्ट के फैसले पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “पिछले 2 महीने काफी बै’चेनी से भरे हुए थे, साथ में सबकुछ काफी धुं’धला था। सुप्रीम को’र्ट के सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जां’च के आदेश से उम्मीद की करण दिखी है कि अब सच्चाई की आखिरकार जीत होगी।” कृति द्वारा किया गया यह पोस्ट काफी वाय’रल हो रहा है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।