कर्णाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बयान, स्पीकर से आशा..

0
314

नई दिल्ली: कर्णाटक विधानसभा में विश्वास मत की कार्यवाई के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है. अदालत ने ये कहा कि उन्हें आशा है कि आज स्पीकर विश्वास मत की कार्यवाई पूरी कर लेंगे. साथ ही उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के कथन का संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वमाी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिये दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी.

इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुमारस्वामी ने अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने की बजाय फाइलें निपटाने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘ लोग निराश हैं. आप विधानसभा पर एक काला धब्बा हैं. आपने सदन को हल्के में लिया है.’ विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पर चौथे दिन की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों के गैर हाजिर होने पर खेद प्रकट किया. सदन में मंगलवार को सत्ता पक्ष के इका दुका विधायक ही सदन में नजर आए जबकि विश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होना है. कुमार ने मंत्री प्रियांक खड़गे से पूछा, ‘यह अध्यक्ष के भविष्य की बात है विधानसभा के. बहुमत तो छोड़िए आप अपनी विश्वसनीयता भी खो देंगे.’