सुभाष चंद्रा के जीत के दावे पर सचिन पायलट का बयान, “ये कोई टीवी सीरियल नहीं…”

0
138

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी और विपक्षी पार्टी बीजेपी भी एक दूसरे का सामना करने को तैयार है। राज्य में सियासी पारा आसाम को छू गया है। बता दें कि इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने अपनी बात रखते हुए इस तापमान को और ज्यादा बढ़ा दिया है। सुभाष चंद्रा ने खुलेआम चुनाव से पहले ही अपनी जीत का दावा कर दिया है। जिसके ऊपर अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट बयान सामने आया है। बता दें कि सुभाष चंद्रा का कहना था कि चुनाव में ज्यादातर विधायक उनका समर्थन करेंगे।

इस दावे पर सचिन पायलट ने बयान देते हुए कहा कि “हमें 110% भरोसा है, हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। हमें जो संख्या चाहिए जीतने के लिए, फिलहाल हमें उसे ज्यादा विधायकों का समर्थन मिला है। हमें निर्दलीय और रीजनल पार्टी के विधायक का समर्थन मिला है। सबके विधायकों ने हमें समर्थन दिया है। ऐसे में किसी को गलतफहमियां नहीं पालनी चाहिए कि वो क्रॉस वोटिंग कर चुनाव जीत सकते हैं। असल में वो सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी के पास इतने विधायक नहीं है। यकीनन वो बहुत हताश होंगे।”

images 27

उन्होंने आगे कहा कि “चुनाव से तीन दिन पहले आकर उन्हें बोलना पड़ रहा है। ये कोई टीवी सिरियल नहीं है, ये गंभीर मुद्दा है। जो विधायक हमारे साथ है वो हमारे तीनों उम्मीदवार को जीताएंगे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया, वो खुद बनकर आए हैं। उन्हें लगता होगा कि बीजेपी से अब बात नहीं बनेगी। लोकतंत्र में संख्याबल निर्णायक होता है। हमको 123 विधायक चाहिए और अभी इससे ज्यादा विधायक मौजूद है। जाहिर सी बात है कि सभी विधायक हमको वोट डालेंगे। ये वो विधायक है जो 2018 से साथ है। उन्होंने कई बार समर्थन दिया है। इससे सुभाषचंद्रा हताश जरूर होंगे।”