बेटे के शव को वापस लाने के लिए दर-दर भटके मां-बाप, मांगी भीख, अस्पताल कर्मचारियों ने…

0
81

इंसानियत अब केवल एक शब्द बनकर रह गया गया है। किसी के अंदर इंसानियत बाकी ही नहीं रह गई। आज जो खबर सामने आई है उसको सुनने के बाद आपका भी इंसानियत पर से भरोसा उठ जाएगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसको देख लोगों की आंखों में आंसू भर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लोगों से भीख मांग रहा है और एक एक पैसा जोड़ रहा है। लोग इसको भीख मांगता देख तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन जब वह इसके पीछे की वजह बता है तो सबकी आंखें भर आती हैं।

दरअसल, ये शख्स अपने बच्चे के शव के लिए भीख मांग रहा है। एक अस्पताल में उसका शव मौजूद है और अस्पताल वालों ने शव को देने के लिए पैसे की डिमांड की है। पैसे न होने की वजह से ये शख्स अपने बेटे का शव पाने के लिए सड़कों पर भीख मांगता नजर आ रहा है। बता दें कि ये मामला बिहार के समस्तीपुर का है। जानकारी के अनुसार अस्पताल कर्मचारियों ने शव को देने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड की है। ऐसे में इस शख्स के पास भीख मांगने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा।

इस पूरी वारदात पर जानकारों का कहना है कि “ये मामला समस्तीपुर के जिला अस्पताल का है। यहां बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है। इस अस्पताल में ज्यादातर स्वास्थकर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर होते हैं। स्वास्थकर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि मरीजों के परिजनों से ही पैसे लिए जाए। इस पूरे प्रकरण पर सिविल सर्जन का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।” अब देखना होगा की बिहार सरकार इस मामले पर क्या एक्शन लेती है।