स्टूडेंट्स की सुर’क्षा को लेकर IIT bombay ने लिया फैसला, अगला सेमेस्टर भी रहेगा…

0
278

कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण के खतरे को मद्देनजर रखते हुए Indian Institute of Technology Bombay ने पूरी साल भर के लिए फेस-टू-फेस होने वाले लेक्चर्स को रद्द कर दिया है। ऑनलाइन लेक्चर्स अटेंड करने की सलाह दी है। इसी के चलते बताया जा रहा है कि IIT बॉम्बे ऐसा करने वाला भारत का पहला बड़ा शिक्षण संस्थान बन गया है और इस बात की जानकारी खुद IIT बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बुधवार की रात को इस बात की जानकारी दी। इसी के चलते IIT बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने कहा कि, बहुत सोच-विचार के बाद छात्रों की सुरक्षा और उनका हित देखते यह फैसला लिया गया है। और उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, “IIT बॉम्बे के लिए छात्र प्राथमिकता हैं। ऐसे में इस सत्र के ख’त्म होने के साथ हमने छात्रों की सुविधा के लिए भारत में ऐसा पहला कदम उठाया है।”

सूत्रों से बताया जा रहा है कि IIT बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने कहा की,”महामारी की हालिया स्थिति को देखकर हमने सोचा कि अगले सेमेस्टर में हम छात्रों की मदद कैसे करें? फिर से हमने बहुत सोच-विचार करके सीनेट में यह फैसला किया है कि अगला सेमेस्टर पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिससे छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न हो।” IIT बॉम्बे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में ये भी कहा कि ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कम’ज़ोर घरों से आते है उनके लिए मदद की जाए। और उन्होंने डोनेशन की अपील में ये भी कहा कि, “छात्रों का एक बड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कम’जोर परिवारों से आता है और उन्हें ऑनलाइन क्लासेज के लिए IT हार्डवेयर सेटअप करने में मदद चाहिए होगी। हमारा अनुमान है कि हमें जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपयों की जरूरत पड़ेगी। हम इन प्रतिभावान छात्रों के लिए आपके मदद की सराहना करते हैं।”
images 1 1
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे देश मे 25 जून यानी गुरुवार की सुबह तक कोरो’ना संक्रम’ण के कुल 4,73,105 मामले दर्ज किए गए। इसी के चलते तक़रीबन 2,71,697 लोग इस वाय’रस को मत दे कर ठीक हो चुके हैं। साथ ही कोरो’ना संक्रम’ण से तक़रीबन 14,894 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पूरे देश मे राज्यों में सबसे ज़्यादा कोरो’ना का संक्र’मण महाराष्ट्र में तेज़ी से बढ़ रहा है और महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.39 से ऊपर है, और वहीं अकेले मुंबई में कोरो’ना मामलों का आंकड़ा 70,000 के ऊपर चल रहा है।