सुशांत की मौ’त पर इस ऐक्ट्रेस का बड़ा बयान, “उसके कोई दुश्मन…”

0
429

बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरे देश में अपने एक्टर्स और अपने डायरेक्टर्स के लिए मशहूर है और बीते पिछले कुछ दिनों पहले बॉलीवुड में हुए एक हाद’से ने सभी को हिला कर रख दिया और सभी को एक गहरा स’दमा पहुंचा। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक हुई मौ’त ने सभी को हैरा’न कर दिया है। अभी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सिर्फ़ 34 साल के ही थे और उन्होंने इतनी जल्दी ही दुनिया से वि’दा ले ली और इस हादसे ने उनके सभी फैंस को हिला कर रख दिया। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के द्वारा उठाया ये कदम सबको हैरान कर देने वाला था वो ये राज़ भी अपने साथ ले गए कि क्यों उन्होंने आत्महत्या (SUCIDE) क्यों कि। सभी लोग इसको अपने अपने नज़रिए से जोड़ रहे हैं कोई इस को डिप्रे’शन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपो’टिज्म का एक कारण मान रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नि’धन के बाद पु’लिस अपनी जां’च जारी रखे हुए है और इसी के चलते टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने इसी को लेकर कहा है कि, “मैं सुशांत को लंबे समय से जानती हूं और उनके साथ कई मौकों पर साथ रही हूं। उन्होंने हमेशा मुझे स्पेशल महसूस कराया। उन्होंने हमेशा मेरे जन्मदिन, त्योहारों पर मुझे शुभकामनाएं दीं क्योंकि हम एक-दूसरे को जानते हैं। हम पिछले साल से संपर्क में नहीं थे।”
images 3 3
सूत्रों के हवाले से ये भी बताया जा रहा है कि टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने ये भी कहा है कि, “वह कर्म के बारे में बहुत बात करता था। वह उस पर विश्वास करता था। जितना मैं उसे जानती हूं, उसके कोई दु’श्मन नहीं थे। वह बहसों से दूर रहता था। वह एक जॉली व्यक्ति था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहा। सुसा’इड की बात बहुत ही दर्द’नाक है … वह फाइटर था …!” हालाकि अभी तक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौ’त का गम लोगों में भरा हुआ है और लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे।