सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, खरीदने से पहले चेक करें आज के दाम…

0
112

भारत में सोना-चांदी की खरीददारी का एक विशेष महत्व है। त्यौहारों और शादियों के मौसम में सोना (Gold) और चांदी (Silver) की खरीददारी और बढ़ जाती है। इस बीच बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन आज बुधवार यानी 17 नवंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में गिरावट दिख रही है। वहीं, उलट घरेलू वायदा बाजार में आज हल्की तेजी दर्ज हुई है। बता दें कि आज सुबह करीब 9.37 बजे सोने की कीमत 0.13% यानी 65 रुपये बढ़ गई थी।

जिसके चलते 10 ग्राम सोने के दाम 49,103 रुपये हो गए। जानकारी के मुताबिक इससे पहले सत्र में सोना 49,038 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, अगर बात करें चांदी की तो चांदी पर भी आज थोड़ी तेजी देखी गई है। आज बाजार में चांदी की कीमत 0.28% यानी 184 रुपये बढ़ी है। इस बढ़ते दाम के साथ चांदी की कीमत अब 66,234 रुपये से बढ़कर 66,418 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहली सत्र में मेटल 66,234 रुपये पर बंद हुआ था।
images 30
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक पहले कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी बुधवार की सुबह 999 शुद्धता वाले सोना के दाम 49,553 रुपए हैं। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट भी आज 66,883 रुपए पर पहुंच गए। इसके अलावा अगर बात करें दिल्ली सर्राफा बाजार की तो मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 94 रुपये की बढ़त के साथ 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि, चांदी 88 रुपये टूटकर 65,489 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।