सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का अनोखा वीडियो, स्टेज पर खड़े होकर निकाली पिस्टल और किए…

0
101

शादी के जश्न में आज कल हर्ष फायरिंग आम हो गई है। हालांकि हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान भी जा चुकी है और बहुत से लोग हर्ष फायरिंग में घायल भी हो चुके हैं। जिसको देखते हुए शादी या किसी और जश्न में हर्ष फायरिंग करने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी शादियों में हर्ष फायरिंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो देखने को मिला है। ये वीडियो एक शादी समारोह का है। जिसमें खुद दूल्हा और दुल्हन फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ये वीडियो गाजियाबाद का है। 10 सेकंड के इस वीडियो इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस में जांच शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा किस तरह अपनी शादी में फायरिंग कर रहा है और दुल्हन उसके साथ खड़ी पोज दे रही है। इस दौरान दूल्हे ने 2 फायर किए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और लोग इस पर कई तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्दी ही इस पर एक्शन भी किया जाएगा।
firing sixteen nine
बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और कई लोगों पर इसके लिए कार्रवाई भी की जा चुकी है। हाल ही एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की जान चली गई थी। बताते चलें कि मिर्ज़ापुर में बीजेपी विधायक के मैरिज हॉल में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक युवक के पेट गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। गोली लगने से मैरिज हॉल में हड़कंप मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे।