नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. इस बीच ऐसी अटकले हैं कि वह भाजपा में जा सकते हैं. उन्होंने कल गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाक़ात की है. कैप्टन ने आज कहा कि वह भाजपा में नहीं जाएँगे.
हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि वह अब कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे. अमरिंदर ने अपने ट्विटर पर एक तरह से एलान कर दिया है कि वह कांग्रेस से जल्द ही विदाई ले लेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से भी कांग्रेस हटा दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,”अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा. मैं इस तरह का व्यवहार नहीं सहन कर पाऊंगा.” कैप्टन ने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है. यह असहनीय है.
अमरिंदर को मनाने की कोशिश चल रही है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें मनाने के लिए वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ कोशिश कर रहे हैं. हालाँकि अभी तक इसमें कोई कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है.