सपा से गठबंधन करना चाहते हैं शिवपाल यादव, इस तारीख़ तक करेंगे इंतज़ार..

0
188

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों में गठबंधन करने की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच ख़बर है कि सपा कुछ छोटे दलों से गठबंधन करने की कोशिश में है. ख़बर है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी सपा से गठबंधन करना चाहते हैं.

शिवपाल यादव ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता है कि सपा से गठबंधन हो जाए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को उन्होंने सदैव गठबंधन के लिए अपनी पहली प्राथमिकता माना है, लेकिन अब इंतजार की सीमा खत्म हो रही है. आगामी 11 अक्टूबर तक उन्हें समाजवादी पार्टी के उत्तर का इंतजार रहेगा. इसके बाद प्रसपा समस्त उपलब्ध विकल्पों पर विचार करेगी.

शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि प्रसपा कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, व्यवसायी, मध्यवर्ग और युवाओं को सिर्फ छला है. सरकार शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और इलाज उपलब्ध करा पाने में पूर्णतया नाकामयाब रही है.