सिद्धू के ‘पतलून गीली’ वाले बयान पर बरसे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बोले “कोई कुछ भी कहे आप अपना…”

0
79

पंजाब कांग्रेस के हालात एक बार फिर बिगड़ते नजर आ रहे हैं। बीते कुछ समय पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव था। जिसके चलते अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा देने को मजबूर हो गए थे। एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पंजाब कांग्रेस के हालात ठीक नजर नहीं आ रहे। बता दें कि सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच भी टकराव जारी है। हाल ही में सिद्धू के दिए गए एक बयान पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने हमला बोला है।

गौरतलब हैं कि एक रैली में विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर इशारा करते हुए सिद्धू ने कहा था कि वह पुलिसकर्मी (थानेदार) की पैंट गीली करवा सकते हैं। उनके इस बयान के सामने आने के बाद उनको चारों तरफ से घेरा जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी सिद्धू के बयान पर बोल पढ़े। जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चन्नी ने कहा कि “वास्तव में पंजाब पुलिस को देखकर अपराधियों की पैंट गीली हो जाती है। कोई कुछ भी कहे, आप अपना कर्तव्य निभाएं। जो अपराधी हैं, पंजाब पुलिस को देखकर उनकी पैंट गीली हो जाती है।”

सीएम ने आगे कहा कि “100 लोग मेरे खिलाफ कुछ भी कह सकते हैं लेकिन मैं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मुझे आम जनता के कल्याण के लिए काम करना है, इसी तरह से हमारे पुलिस बल को उनके कल्याण के लिए काम करना है।” बता दें कि सिद्धू ने ‘गीली पैंट’ वाली टिप्पणी पर सफाई भी पेश की है। उन्होंने कहा है कि “बयान को गलत संदर्भ में नहीं लिया जाना चाहिए और उनका अभिप्राय कांग्रेस नेताओं के ‘प्राधिकार’ को लेकर था।”