घर के शीशे बनाएँ चमकदार चुटकियों में, बेस्ट हैं ये नुस्ख़े

0
364
प्रतीकात्मक तस्वीर

आमतौर पर घरों में शीशे किसी ना किसी रूप में होते ही हैं। फिर चाहें वो ड्रेसिंग टेबल हो, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, अलमारी, खिड़की, दरवाज़े हों या फिर शीशे के अन्य सामान। शीशे के सामान इतने सुंदर दिखते हैं कि इनके होने से घर का रूप ही निखर जाता है। जितने ख़ूबसूरत ये दिखते हैं उतना ही मुश्किल है इनका रखरखाव और सफ़ाई।

गंदे शीशे लोगों के सामने हमारा प्रभाव तो कम करते ही हैं वास्तु और ज्योतिष की दृष्टि से भी अच्छे नहीं माने जाते। इसलिए ये ज़रूरी हो जाता है कि हम अपने घर की सुंदरता में शीशों की चमक बरक़रार रखें। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो घरेलू उपाय जिनको अपनाकर शीशों की चमक को बरक़रार रख सकते हैं।

सिरका ऐसी चीज़ है जो घरों में रखा मिल ही जाता है तो सिरके को या तो किसी कपड़े में ले लें या फिर किसी स्प्रे बोतल में भर लें और इसे शीशे पर स्प्रे करके या कपड़े को सिरके से गीला करके शीशों को साफ़ किया जा सकता है। यक़ीन मानिये शीशे नए से चमक उठेंगे। इससे हल्की सी खट्टी स्मेल ज़रूर आती है लेकिन वो कुछ देर में चली जाती है।

सिरक की तरह ही बेकिंग सोडा भी गंदे शीशों को चमकाने में बहुत कारगर होता है। बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर उसका घोल बनाकर स्पंज या मुलायम कपड़े की सहायता से शीशों में लगाकर रख दें और बस कुछ देर में शीशे चमक जाएँगे। लेकिन अगर आपके पास सिरका या बेकिंग सोडा न हो तो कोई बात नहीं, हर घर में होता है नमक।

जी हाँ घरों में आवश्यक रूप से उपलब्ध रहने वाला नमक भी शीशे साफ़ करने में बहुत ज़्यादा कारगर उपाय है। करना बस इतना है कि पानी और नमक का घोल बनाएं और अगर पानी गुनगुना हो तो और भी अच्छा है अब इस घोल को मुलायम कपड़े या स्पंज की सहायता से शीशे पर लगाकर शीशे को अच्छी तरह से चमकाया जा सकता है। ये चमकते शीशे आपके घर की सुंदरता के परिचायक बन जाएंगे। तो बढ़ाइए अपने घर की चमक।