रोहित को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद अब मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आईं

0
13

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का समर्थन किया है, जिन पर रमजान के दौरान रोजा न रखने को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने शमी का बचाव करते हुए कहा कि इस्लाम में रमजान के दौरान यात्रा करने वाले व्यक्ति के लिए रोजा रखना अनिवार्य नहीं होता।

चूंकि शमी यात्रा कर रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं, जो एक शारीरिक रूप से कठिन खेल है, इसलिए उन पर रोजा रखने का कोई दबाव नहीं होना चाहिए। शमा मोहम्मद ने इस्लाम को एक वैज्ञानिक धर्म बताते हुए कहा कि इसमें किसी पर कोई चीज जबरन नहीं थोपी जाती।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्म का महत्व अधिक होता है और शमी की स्थिति को देखते हुए उनके फैसले पर सवाल उठाना उचित नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आगे कहा कि इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है और इसमें किसी पर कुछ थोपा नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि अगर शमी यात्रा में हैं तो उन्हें रोजा रखने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here