सीरम इंस्टीट्यूट के CEO का बयान, 1000 रुपए में मिलेगी वैक्सीन…

0
171

कोरोनावायरस की वैक्सीन बनने के बाद अब दुनियाभर ने खुशियों का माहौल है। लेकिन अब भी हमे इस वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करना पड़ेगा। वैक्सीन को लेकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बहुत सी बातें कही। उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोनावायरस का टीका फ्री में लगाया जाएगा। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (The Serum Institute of India) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि अगर सरकार द्वारा इजाज़त दे दी जाती है तो इस वैक्सीन की एक डोज को बाज़ार में 1000 रुपए में बेचा जाएगा।

उन्होंने कहा कि “सरकार के लिए हम वैक्सीन बेहद खास कीमत में मुहैया कराएंगे। पहली 100 मिलियन डोज की कीमत 200 रुपये प्रति डोज होगी। इसके बाद ये अलग-अलग दामों में दी जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि “लेकिन मुझे सिर्फ इतना कहना है कि हम जो कुछ भी सरकार को देंगे, वे इसे भारत के लोगों को मुफ्त में प्रदान करने जा रहे हैं और जब हम बाद में इसे निजी बाजार में बेचेंगे, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी। हर व्यक्ति को दो डोज लगवानी होंगी, तो इसकी प्रति व्यक्ति कीमत 2000 रुपये होगी।”
IMG 20210104 170229
सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि मार्च के महीने तक वैक्सीन का उत्पादन दुगना हो जाएगा। जिसके बाद बाजार में इसकी उपलब्धता को सरकार तय करेगी। उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि सभी कागजी कार्यवाही अगले 7 से 10 दिनों में पूरी हो जाएंगी। इसके बाद इसकी ज्यादा से ज्यादा पूर्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे। आशा है कि अगले एक महीने में 70 से 80 मिलियन डोज की सप्लाई कर दी जाएगी। हमें सरकार के मार्गदर्शन और ज्ञान से आगे बढ़ना होगा क्योंकि उन्होंने कहा है कि हम टीके का निर्यात नहीं कर सकते हैं या इसे निजी बाजार को नहीं दे सकते हैं। मैं इसका सम्मान करता हूं क्योंकि वे वैक्सीन को जरूरतमंदों को देना चाहते हैं।”