सरकार से सीएम केजरीवाल की अपील, “CBSE की परीक्षाएं रद्द कराई जाएं क्योंकि अब…”

0
198

कोरोना संक्रमण से परेशान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने इस दौरान भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की। इस बीच उन्होंने एक और बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना का खतरा अधिक उम्र के लोगों को नहीं बल्कि बच्चों को ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार करीब 65 प्रतिशत मरीज ऐसे पाए गए हैं जिनकी उम्र 45 साल से कम है। इस पर गौर करते हुए केजरीवाल ने सरकार से CBSE की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की अपील की है।

केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। लिहाजा मैं केंद्र सरकार से अपील करुंगा कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए। कुछ और तरीका निकाला जाए या इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बच्चों को पास किया जाए। लेकिन CBSE के एग्जाम कैंसिल करने बहुत जरूरी हैं। कई देशों ने अपने एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं कई राज्य सरकारों ने अपने बोर्ड के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। इसलिए CBSE के एग्जाम भी कैंसिल किए जाएं।”
images 19 1
इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया है कि बढ़ते संकट के बीच उनकी सरकार ने इस वायरस से लड़ने की पूरी तैयारी करली है। उन्होंने कहा कि “ताजा स्थिति को देखते हुए हमने अस्पतालों के साथ बैंक्वेट हॉल को अटैच किया है. जो कम सीरियस मरीज होंगे उनको बैंकट हॉल में शिफ्ट कर देंगे और हॉस्पिटल में बहुत सीरियस मरीज का इलाज करेंगे।” साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी मांग की।