पहले ही मैच में मिली हार के बाद धोनी को एक और बड़ा झटका, इस वजह से लगा 12 लाख का जुर्माना…

0
134

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। इस बार सबसे पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैच जीत लिया। इस सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद धोनी को एक और बड़ा झटका लगा। मैच के बाद धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के मुताबिक इस मैच के दौरान उनके गेंदबाजों ने धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की, जिसके कारण धोनी पर ये जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि “चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) मुकाबले में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की थी।” बयान में बताया गया कि “आईपीएल आचार संहित के तहत न्यूनतम ओवर गति अपराध से संबंधित यह टीम का सत्र का पहला अपराध है इसलिए धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।”
images 21 1
मैच हार जाने के बाद धोनी ने भी एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने अपने गेंदबाजों की गलती मानी। उन्होंने कहा कि “हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली। उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।” बता दें कि इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 189 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा दिल्ली ने बहुत ही आसानी से कर लिया। शिखर धवन और पृथ्वी साव की शानदार साझेदारी के चलते दिल्ली ने 7 विकेटों से ये मैच जीत लिया।