इस राज्य में भी खत्म हो रही है कोरोना की वैक्सीन, सिर्फ 3 दिनों का ही स्टॉक बाकी…

0
97

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण तेज़ी पकड़ रहा है। इस बीच भारत में भी इस वायरस ने पैर पसार लिए हैं। जानकारी के मुताबिक अब देश में 1 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख को भी पार कर गया है। शुक्रवार के दिन देश भर में करीब 1.15 लाख मामले सामने आए। इस दौरान अब एक और मुसीबत बढ़ गई है। बता दें कि धीरे धीरे अब देश के कई राज्यों में कोरोना की वैक्सीन खत्म होना शुरू हो गई हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और झारखंड के बाद अब तेलंगाना भी इन राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

वैक्सीन का स्टॉक खत्म होता देख तेलंगाना ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को एक पत्र लिखा है। जिसमें राज्य में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की जानकारी दी है। उन्होंने इस पत्र के जरिए बताया है कि राज्य में अब केवल इतनी ही वैक्सीन बाकी रह गई हैं जो अगले 3 दिनों में खत्म हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि अब 5.66 लाख ही कोविड वैक्सीन की खुराक बची। तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस पत्र के दौरान अगले 15 दिनों के लिए टीकों की 30 लाख खुराक की मांग की है।
images 38
उन्होंने पत्र में लिखा कि “शुक्रवार को प्रति दिन टीकाकरण की संख्या 1.15 लाख को पार कर गई और हम इस क्षमता को 2 लाख प्रति दिन तक बढ़ाना चाहता है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि अगले 15 दिनों के लिए तेलंगाना को कम से कम 30 लाख खुराक दें।” बता दें कि वैक्सीन की किल्लत सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं। यहां वैक्सीन की कमी की वजह से बहुत से वैक्सीन केंद्र बंद करे जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मुंबई में दो दर्जन से अधिक और पुणे में 100 से अधिक केंद्रों को बंद किया गया है।