संसद की कैंटीन का खाना हुआ महंगा, अब सांसदों सहित कर्मचारियों को भी…

0
117

हाल ही में संसद में बजट सत्र (Budget Session) में काफी बदलाव किए गए हैं। जिसके चलते संसद की कैंटीन में खाने की चीज़ों को महंगा कर दिया गया है। जहां पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रूपये में मिलती थी। अब वो 75 रुपए में मिलेगी। वहीं चिकन बिरयानी के रेट को नहीं बढ़कर 100 कर दिया गया है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा की “संसद में मिलने वाली कैंटीन के खाने कि सब्सिडी को खत्म कर दिया है। जिसकी वजह से अब खाने की रेट लिस्ट में बढ़ोतरी हो गई।” इस फैसले के बाद अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को कैंटीन में खाने की अधिक कीमत चुकानी होगी।

बता दें कि नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में मिलने वाली शाकाहारी थाली (veg thal) का रेट 100 रुपये कर दिया गया है। यह थाली पहले 60 रुपये में मिला करती थी। इस अलावा मांसाहारी बुफे भी अब 700 रुपये में मिलेगा। जारी की गई नई रेट लिस्ट में चाय, कॉफी और नींबू की चाय (Lemon Tea) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ये अब भी पहले वाले ही रेट में मिलेंगी। चाय का रेट 5 रुपये , कॉफी का रेट 10 रुपये और नीबूं चाय का रेट 14 रुपये है।

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बताया कि खाने के ये रेट 29 जनवरी से जारी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि “इस सब्सिडी को बंद करने से संसद की कैंटीन का खाना पहले से महंगा कर दिया गया है। इस सब्सिडी को बंद करने से लोकसभा सचिवालय को 8 करोड़ रुपये की बचत हो सकेगी और यह नया बजट सत्र (New Budget Session) 29 जनवरी से शुरू होगा।”