नई दिल्ली : अगर आप बैंक एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत में अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. इस सरकारी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है.आईओबी (IOB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी है. यह नई ब्याज दरें आज यानी 10 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
बैंक की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई है. जिसके बाद अब इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहकों के बैंक FD के साथ ही सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने पर भी अधिक ब्याज मिल पाएगा. बैंक ने अपने बयान में कहा है कि 444 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Interest Rates) में निवेश करने वाले ग्राहकों को 8 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाएगा. वहीं, आईओबी के सेविंग अकाउंट पर अब ग्राहकों के 2.90 फीसदी तक का ब्याज मिल पाएगा.
इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 3 साल से अधिक पीरिएड के लिए एफडी स्कीम ऑफर कर ही है. नई दरें लागू होने के बाद अब 29 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.00 प्रतिशत, 30 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.25 प्रतिशत, 91 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 प्रतिशत, 180 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.95 प्रतिशत, 270 दिनों से लेकर 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 5.35 प्रतिशत, 444 दिनों की स्पेशल FD को छोड़कर 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की FD पर 6.50 प्रतिशत, 2 साल की अवधि से लेकर 3 साल से कम की FD पर 6.50 प्रतिशत, 3 साल और उससे अधिक अवधि की FD पर 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 444 दिन की एक स्पेशल एफडी ऑफर कर रही है. यह इसकी सबसे पॉपुलर एफडी स्कीम है. जिसमें बैंक की ओर अन्य अवधि की एफडी की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दिया जा रहा है. इस स्पेशल एफडी पर बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत , सीनियर सिटीजन को को 7.75 प्रतिशत और ब्याज दे रही है.
बैंक की ओर से सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को भी राहत दी गई है. अब इंडियन ओवरसीज बैंक 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच के सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. जबकि सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को 1 करोड़ रुपये से ऊपर के सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इस बढ़ी हुई ब्याज दर का लाभ घरेलू, नॉन रेसीडेंट, एनआरओ और एनआरई सेविंग अकाउंट होल्डर्स को भी मिलेगा.