हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) की सरकार की चौथी वर्षगांठ (4th Anniversary) होने वाली है। बता दें कि 18 मार्च 2017 में त्रिवेंद्र सिंह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे। जिसके बाद अब 18 मार्च 2021 को उनकी सरकार की चौथी वर्षगांठ होनी है। लेकिन खबर है कि इससे पहले ही भाजपा ने देहरादून में अचानक एक बैठक (Urgent Meeting) बुला ली है। देहरादून में होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सभी सांसद, मंत्री मदन कौशिक और धन सिंह रावत शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक ये बैठक 7 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद देहरादून के बीजापुर सेफ हाउस में होगी। इससे पहले भाजपा ने इस बैठक का कोई भी संकेत नहीं दिया था। यह बैठक अचानक बुलाई गई है। बता दें कि रावत सरकार के चार साल पूरे होन की खुशी में एक कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसको देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि होने वाली इस बैठक में ये ही मुख्य एजेंडा होगा। 18 मार्च को रावत सरकार के चार साल पूरे हो जाएंगे। इसी दिन ये कार्यक्रम भी रखा गया है।
इसके साथ ही खबर ये भी है कि 13 और 14 मार्च को भी भाजपा की दो अहम बैठक होनी हैं और इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी देहरादून आ सकते हैं और इन बैठकों में शामिल भी हो सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले 12 मार्च को बीजेपी के चिंतन शिविर का भी आयोजन होना है।