राजधानी दिल्ली में बढ़ते संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री का बयान, बोले “तेज़ी से बढ़ सकते हैं ओमिक्रॉन के मामले…”

0
102

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है। देश के कई राज्यों में संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में इसका काफी कहर देखने को मिल रहा है। बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती भी देखने को मिल रही है। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली में आज 14 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं। वहीं, उन्होंने दिल्ली वासियों को चेतावनी देते हुए बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन के भी मामले बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि “दिल्ली में गुरुवार आज कोरोना के 14000 मामले सामने आ सकते हैं। अभी डेथ का अनुपात 1000 पर 1 है। हालात पिछली बार के मुलाबले ठीक है। कल दिल्ली में 10665 मामले सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी। कल 782 बेड्स पर पेशेंट थे। दिल्ली में ज्यादातर बेड्स ऑक्सीजन बेड हैं। इसका मतलब पेशेंट ऑक्सीजन बेड पर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।” बता दें कि पिछले 15 दिनों के दौरान संक्रमण में करीब 100 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
covid 19 testing edited 696x392 1
कोरोना संक्रमण का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “अपने आप से एक्सपर्ट न बनें। मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। परसो हमारे पास 9 हजार बेड थे। आज 12 हजार हो गए हैं। कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी हैं।” इस बीच उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी 11 जिलों में हालात लगभग एक जैसे हैं लेकिन यहां छह जिलों में स्थिति सबसे अधिक गंभीर है। उत्तर पश्चिम और दक्षिणी दिल्ली जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर सबसे अधिक पहुंच गई है।