रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का खंबा रख राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, पुलिस ने कहा…

0
101

मुंबई-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन कल एक हादसे का शिकार होने से बच गई। शुक्रवार के दिन कुछ बदमाशों द्वारा ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह कोशिश नाकाम रही। खबर के मुताबिक रेलवे पटरी पर कथित रूप से कुछ बदमाशों ने सीमेंट का एक खंबा रख दिया था। लेकिन जब ट्रेन उस खंबे से टकराई तो खंबा पटरी से हट गया। ट्रेन चालक ने इस बात की जानकारी रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को दी। जिसके बाद इस मामले पर जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि वलसाड ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और उनमें से एक अधिकारी ने इस घटना पर बयान जारी किया। अधिकारी ने कहा कि “मुंबई-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन वलसाड के निकट अतुल स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर रखे गए सीमेंट के खंभे से टकरा गई। ट्रेन से टकराने के बाद खंभा पटरी से नीचे हट गया। इस घटना से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ और यह आगे बढ़ गई। इस दौरान कोई यात्रा घायल नहीं हुआ। ट्रेन चालक ने अतुल रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को तुरंत इसकी सूचना दी।”

इस बीच जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (सूरत रेंज) राजकुमार पांडियन ने कहा कि “कुछ बदमाशों ने सीमेंट का खंभा पटरी पर रख दिया था। ट्रेन खंभे से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन प्रबंधक ने तुरंत स्थानीय स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई और पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।” उनके बयान के बाद अब पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अब तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है।