BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम योगी को सौंपी इस शहर की जिम्मेदारी, अयोध्या-मथुरा नहीं बल्कि…

0
91

उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। अब तक लगभग सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करदी थी। लेकिन भाजपा रह गई थी। लेकिन आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब गोरखपुर शहरी (Gorakhpur Urban) सीट से चुनाव लडेंगे। इससे पहले उनको अयोध्या से उम्मीदवार बनाए जाने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन अब पार्टी ने उनको गोरखपुर से चुनाव लड़वाने का फैसला किया है।

योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले के सिराथु विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को यह घोषणा की। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। पार्टी ने आज पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। भाजपा ने 107 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है।
images 17 1
बता दें कि इस लिस्ट में पार्टी ने 21 नए चेहरों को जगह दी है। भाजपा की ओर से इन नए चेहरों को टिकट दिया गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से से होगी। इस चरण में 58 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरा चरण 14 फरवरी को होगा। इस चरण में 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरा चरण 20 फरवरी को होगा तो चौथा चरण 23 फरवरी हो होगा। पांचवें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी। गौरतलब हैं कि पूरे राज्य में 403 सीटों पर चुनाव होना है।