रेलवे ने की तत्का’ल टिकट बुकिंग सेवा जारी, आज से इस तरह होंगे टिकट बुक

0
285

कोरो’ना वाय’रस के संक’ट को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने सभी तरह की रेल सुविधा और सभी तरह के सफर के वाहन बंद कर रखे थे। लेकिन अब अनलॉ’क के बाद सभी चेज़ों को पहले जैसा बनाने की कोशिश हो रही है। कोरो’ना से बचाव का भी ध्यान रखा जा रहा है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लकने की कोशिश भी की जा रही है। इस के चलते अब सरकार ने कोरो’ना संक’ट में रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपनी तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) सेवा शुरू कर दी है। इसी के साथ रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रैनों में भी अब तत्काल बुकिंग सेवा शुरू हो गयी है। सेंट्रल रेलवे के PRO शिवाजी सुतार द्वारा बताया गया कि, 30 जून और इसकी आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। स्पेशल ट्रेनों में जिन ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है, उनमें बुकिंग की जा सकेगी।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक़ तत्काल बुकिंग सेवा रेल यात्रियों के लिए 30 जून से शुरू हो रही है। और एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सेवा के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होगी। सभी सामान्य रेल सेवाओं (Train Services) को 12 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। ये आदेश भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने खुद गरुवार को दिया जिसमें इसकी जानकारी मौजूद थी। और इस आदेश में कहा गया कि, सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं। नए आदेश से ये साफ हो गया है कि 12 अगस्त तक अब केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा सकेंगी।
images 5 3
ट्रैन में सफर करते वक़्त इस दौरान कुछ ज़रूरी चीज़ों का ध्यान भी रखना होगा। यात्रियों को अपने साथ अपनी एक आइडेंटिटी भी रखना बहुत ज़रूरी होगी जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी ये सभी आईडी मान्य होगी।अगर अपने तत्काल टिकट कराया और वो कन्फर्म हो जाता है और फिर आपको किसी वजह से उसको कैंसिल करना पड़ता है। तो आपको किसी भी तरह का कोई रिफंड नही मिलता रेलवे की ओर से पूरी राशि का’ट ली जाती है। लेकिन अगर ट्रेन के कैंस’ल होने या फिर डायव