अपने रिलेशनशिप को लेकर इस टीवी एक्ट्रेस ने तो’ड़ी चुप्पी, कहा पिछले 3 साल से…

0
314

टेलीविजन के कई मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस इस साल चर्चा में रहे है और इस बार हमेशा की तरह सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) अपने रिलेशनशिप को लेकर फिर चर्चा में आई है। उनके रिलेशनशिप पर उड़ रही अफ’वाहों का जवाब देने के लिए उन्होंने चुप्पी तो’ड़ी और इस बात को सोशल मीडिया पर भी क़ुबूल कर लिया है कि वो गुज़रे तीन सालों से किसी को डेट कर रही हैं। एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने सिद्धार्थ करन को दिए इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि वो फिलम इंडस्ट्री के बाहर के किसी शक़्स को 3 साल से डेट कर रही हैं। लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया।

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपने बॉयफ्रेंड की ताल’मेल को लेकर कहा कि, “ऐसा नहीं है कि रिलेशनशिप में अप्स और डाउन नहीं होते, होते जरूर हैं। वो अंडरस्टेंडिंग होना बहुत जरूरी है कि जब कोई गु’स्सा हो तो दूसरा चुप रहे और समझे। बाद में जब सबकुछ ठीक हो जाए, तो हम बात करें।” और जकब एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) से पूछा गया कि उनका बॉयफ्रेंड उनके TV SERIALS को देखता है? इस पर एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने कहा कि, “उसे मेरा काम देखना पसंद है, लेकिन वह मुझे किसी दूसरे के साथ रोमांस करते नहीं देख सकता। वो उठ के चला जाता है, कि मुझे देखना ही नहीं है।”
images 8 4
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) से ये बात भी पूछी गयी कि जब एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthan) और साहिर शेख के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरे मीडिया में चल रही थीं, तो उनके बॉयफ्रेंड का क्या रिए’क्शन था। इस सवाल पर एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने जवाब दिया कि, कहीं-ना-कहीं फर्क तो पड़ता है, इसलिए मैंने बाहर आकर अपने रिलेशनशिप की बात कबूली है।” बताया जा रहा है कि एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) TV SERIAL ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में पार्थ समथान के साथ लीड किरदार निभाती नजर आ रही हैं।