राहुल गांधी का बड़ा बयान : हम सत्ता में आए तो कराएंगे जातीय जनगणना

0
76

 राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि हमारी सरकार आई तो जातीय जनगणना कराएंगे. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया. राहुल गांधी ने कहा, देश की सरकार 90 सचिव चला रहे हैं, उसमें सिर्फ 3 ओबीसी हैं. पीएम मोदी जातीय जनगणना नहीं चाहते हैं. जातीय जनगणना से देश को फायदा होगा.

 हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग हैं, वो आंकड़े सरकार के पास है. मोदीजी वो आंकड़े जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं. राहुल ने कहा की कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने एक आंकड़ा निकाला. सरकार को विधायक और सांसद नहीं चलाते हैं. सचिव चलाते हैं.

कोई भी योजना बनती है, जो 90 सचिव हैं केंद्र में, वो योजना बनाते हैं. मैंने देखा कि उन 90 लोगों में से पिछड़े वर्ग के कितने हैं. सिर्फ 3 लोग ही ओबीसी समाज के हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना देश का एक्स रे है. इसे पता चल जाएगा कि देश में दलित, आदिवासी, जनरल क्लास के लोग कितने हैं और एक बार ये डेटा लोगों के हाथ में होगा तो देश सब लोगों को लेकर आगे चल पाएगा.