सभी को इंतज़ार है अपनी फ़ेवरेट सारा अली ख़ान की अगली फ़िल्म का। सारा इन दिनों वरुण धवन के साथ 1995 की गोविन्दा करिश्मा कपूर स्टारर फ़िल्म क़ुली नम्बर 1 के रीमेक में काम कर रही हैं। फ़िल्म के टीज़र ही धूम मचा चुके हैं। फ़िल्म की बैंकाक में शूट चल रही थी जो ख़त्म हो गयी है और अब पूरी यूनिट आ चुकी है मुंबई। मुंबई के सेट से आयी है एक चौंकाने वाली ख़बर। क़ुली नम्बर वन के सेट में लग गयी थी भीषण आग।
जी हाँ, मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में सारा अली खान और वरुण धवन की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग का काम चल रहा था। रात में करीब 12:30 बजे फिल्म के सेट पर अचानक आग लग गयी| शुक्र की बात है कि उस समय शूटिंग नहीं चल रही थी, शूटिंग के समय यह आग लगी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था| खबरों के अनुसार जब आग लगी तब सेट पर कुछ वर्कर्स मौजूद थे| आग लगता देख उन्होंने ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया| जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग बुझाई जा चुकी थी|
वैसे अब तक ये जानकारी नहीं है कि आग लगने के करण सेट पर कितना नुकसान हुआ है लेकिन ये बात ज़रूर पता चली है कि इस हादसे में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है| आग लगने का कारण का भी अभी पता नहीं चल पाया है, जाँच जारी है। इस हादसे से सारा अली खान, वरुण धवन और डायरेक्टर डेविड धवन काफी निराश हैं|सेट दुबारा तैयार होते ही शूट शुरू हो जाएगी अभी फ़िल्म के स्टार्स को कुछ दिनों का ब्रेक मिल गया है।