Pushpa 2: ‘पुष्पा राज’ फिर धमाल मचाने के लिए तैयार, सामने आई अल्लू अर्जुन की यह तस्वीर

0
167

अल्लू अर्जुन की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के वो झंडे गाड़े, जिसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। फिल्म ने इस वर्ष आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड में सात अवॉर्ड अपने नाम किए। यह पैन इंडिया फिल्म थी, जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन की जोड़ी और कहानी, दोनों को ही दर्शकों का प्यार मिला। पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद फैंस दूसरे पार्ट (पुष्पा: द रूल) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म के सीक्वल की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है, लेकिन इसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म के सेट से अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सामने आई है। इससे पहले रश्मिका मंदाना ने निर्देशक सुकुमार के साथ फिल्म की शूटिंग की तस्वीर शेयर की थी।

फिल्म पुष्पा की फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट की शूटिंग से लीड एक्टर अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर सिनेमेटोग्राफर मिरासलो क्यूबा ब्रोजिक के साथ क्लिक की गई है। तस्वीर में यह देखा जा सकता है कि ब्रोजिक, अल्लू अर्जुन को किसी सीन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं और एक्टर भी उसके बारे में ध्यान से सुन रहे हैं, मानो अल्लू किरदार में पूरी तरह से घुस गए हों। फिल्म की शूटिंग से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी रिलीज डेट में एक या दो साल से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

jagran

फेमस हैं फिल्म पुष्पा के डायलॉग

‘पुष्पा: द राइज’ की सिर्फ कहानी को पसंद किया गया था, बल्कि फिल्म में बोले गए कई डायलॉग भी एकाएक पॉपुलर हुए, खासकर ‘ मैं झुकेगा नहीं।’ पुष्पा के कैरेक्टर में अल्लू अर्जुन की चाल, उनके बात करने का अंदाज और झुकेगा नहीं कहने का तरीका, इतना वायरल हुआ कि इस पर कई मीम्स तक बने। वहीं, फिल्म के गाने ‘सामी-सामी’ और ‘श्रीवल्ली’ को भी खूब पसंद किया गया। कुछ मिलाकर फिल्म में दिखाए हर एक दृश्य लोगों को पसंद आए।

‘पुष्पा: द राइज’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता यहीं खत्म नहीं हुई। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म को बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट मेल सिंगर, बेस्ट फीमेल सिंगर और बेस्ट फिल्म का खिताब मिला।

jagran

पुष्पा फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, हर भाषा में रिलीज किया गया था। हिंदी में फिल्म के पॉपुलर गाने ‘सामी-सामी’ को सुनिधी चौहान ने गया था। जबकि, ‘श्रीवल्ली’ गाने को जावेद अली ने आवाज दी। फिल्म का कुल कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा था।